बीकानेर: मां ने लगाया बेटे की 50 लाख रुपये की पॉलिसी राशि को गबन करने का आरोप
बीकानेर अबतक. 14 फरवरी
बीकानेर। एक मां ने बेटे की मृत्यु हो जाने के बाद उसकी 50 लाख रुपये की पॉलिसी राशि को गबन करने का आरोप लगाया है। दरअसल, यह मामला इस्तगासे के जरिए कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। इस्तगासे में घड़सीसर रोड गंगाशहर निवासी अणदू देवी पत्नी खेमाराम शर्मा ने बंगला नगर में रहने वाली पूजा शर्मा पत्नी रामरतन शर्मा, शाखा प्रबन्धक आईसीआईसीआई प्रुलाइफ टॉवर्स मुंबई, शाखा प्रबन्धक आईसीआईसीआई प्रोडेंटल लाइफ इंश्योरेंस कं लि. जयपुर व शाखा प्रबन्धक, रानी बाजार रोड पर लगाया है। इस्तगासे में बताया कि उसके पुत्र का निधन हो चुका है। जिसने 50 लाख रुपये की दो पॉलिसी करवा रखी थी। जिसके निधन होने के बाद आरोपियों ने मिलकर पॉलिसी की सारी राशि गबन कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।