बीकानेर की फिजां में फिर घुली ठंडक, आसमां में बादळवाही
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
इस बार मौसम आंख मिचौनी खेल रहा है। थोड़े दिन पहले हल्की गर्मी शुरू हो गई थी, किंतु उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते न केवल एक बार फिर फिजां में ठंडक बढ़ गई है, बल्कि आसमां में भी बादल छितराए जुए है।
मंगलवार को सवेरे से ही बीकानेर का आसमां पूरी तरह से बादलों से आच्छादित रहा। सवेरे हल्का कोहरा भी देखने को मिला। इसी बीच 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही हवा गुलाबी ठंडक का अहसास करवा रही है। हालांकि बाद में धूप भी निकल आई। जो कि सर्दी के चलते सुहा रही थी। हालांकि धूप इतनी अकरी नहीं थी। उसके बाद फिर से बादलों व सूर्यदेव के बीच लुका छुपी का खेल चलता रहा। मंगलवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि वातावरण में नमी का पैमाना 32 रहा। दूसरी ओर मौसम के जानकारों व मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के अनेक शहरों व हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।