बीकानेर: ढाणी में घुसे बदमाशों ने की तोडफ़ोड़, मारपीट कर किया हवाई फायर
बीकानेर अबतक. 13 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ढाणी में घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ की। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करते हुए डराने के इरादे से हवाई फायर किया। इस आशय की रिपोर्ट दावा निवासी पन्नाराम पुत्र शंकर लाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि इसी गांव में रहने वाले गणपतराम, रुघाराम, प्रहलादराम, रामकरण, सुनील, कालू, परमाराम, रामनिवास व उसके चार-पंाच साथियों ने उसकी ढाणी में घुसकर तोडफ़ोड़ की। आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसके खेत में लगे पट्टी के टुकड़े तोड़ डाले। जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों ने ढाणी में हवाई फायर भी किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।