

बीकानेर में दलित के साथ मारपीट, गाड़ी के साथ की तोडफ़ोड़, एक दर्जन से अधिक आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 12 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के नाल पुलिस थाना क्षेत्र में एक दलित के साथ मारपीट व गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक दर्जन से भी अधिक आरोपियों को नामजद किया गया है। इस आशय की रिपोर्ट जयमलसर में रहने वाले चोरूराम मेघवाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका नोर्खा उर्फ दैया रोड पर काम चल रहा था। आरोप है कि आरोपी गाडिय़ों में सवार होकर वहां पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उसका काम रूकवा दिया तथा उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोडफ़ोड़ की तथा उसको जातिसूचक गालियां निकाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जयमलसर निवासी विक्रम सिंह, गजेन्द्र सिंह, शीशपाल, प्रताप सिंह, मदन सिंह, कुलदीप सिंह राणासर, शिव सिंह अक्कासर, सुरेन्द्र मूंड मूंडसर, मुनीम बजरंग, सुमेर सिंह, अजय सिंह, श्रवण सिंह, अशोक व प्रकाश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।