

बीकानेर में इस थाना क्षेत्र में डिग्गी में डूबा युवक, मौत
बीकानेर अबतक. 12 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में पानी की डिग्गी में डूबने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस आशय की मर्ग रिपोर्ट मृतक के पिता सोलमसर गांव निवासी मदनलाल ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र नरसीराम 11 फरवरी को पींपासर गांव स्थित नरसीराम के खेत स्थित पानी की डिग्गी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।