बीकानेर: स्कूटी को मारी टक्कर, युवक पर धारदार हथियार से हमला
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर। युवक के साथ मारपीट करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में रामपुरा बस्ती गली नंबर एक रेलवे फाटक के पास रहने वाले राहुल डूडी पुत्र भगवानाराम डूडी ने अंबेडकर कॉलोनी निवासी मनीष सिंह व शिवबाड़ी रोड निवासी पोरुस खटोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सात फरवरी को दोपहर सवा तीन बजे के आसपास वह अपने भानजे रोहित के साथ स्कूटी से घर जा रहा था। तभी आरएसवी स्कूल के सामने मोटरसाईकिल आई। जिस पर मनीष व पोरुस सवार थे। इन्होंने पहले तो स्कूटी को टक्कर मारी और बाद में जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से मनीष ने उसके सिर पर वार किया व पोरुस ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। जिससे उसके सिर पर खून बहने लगा और आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।