बीकानेर: शादी का दिया झांसा, फोन किया हैक, ब्लैकमेल करने का आरोप, आरोपी नामजद
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देने, मोबाइल हैक करने तथा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़ता ने कोटगेट पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ दी है। पुलिस के मुताबिक डाक बंगला के पीछे रानीबाजार क्षेत्र निवासी पीडि़ता ने पूगल रोड शिवम हॉस्पीटल के सामने रहने वाले सौरव पारीक पर आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी ने उसका, उसकी बहन व बेटी का मोबाइल हैक कर रखा है। आरोपी उसकी बेटी को पिछले दो साल से शादी करने का झांसा दे रहा है। आरोपी पैसों की भी डिमांड कर रहा है। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने मोबाइल से प्राइवेट चीजें निकाल कर ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर नगदी व जेवर हड़पे
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर नगदी व जेवर हड़पने का मामला मुक्ता प्रसाद कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। खारा निवासी दीनदयाल सोनी ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में फूसी नायक, ओमप्रकाश सोनी, जीतू सुथार, पृथ्वीराज चारण पर आरोप लगाया है कि आरोपियों ने षडय़ंत्रपूर्वक उसको बुलाकर उसको दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये व जेवरात ले लिए। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।