बीकानेर: किसान से मांगी एक करोड़ की फिरौती, व्हाट्सएप पर आया कॉल
बीकानेर अबतक. 10 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के हिन्दुमल कोट के एक किसान से एक करोड़ रुपयों की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। दरअसल, एक माह पहले उसके व्हाट्सएप पर धमकी भरा कॉल आया था। इस आशय की रिपोर्ट किसान ने थाने में दी है।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त किसान चक 07 बी बड़ी का श्रवण सिंह पुत्र मख्त्यार सिंह है। रिपोर्ट में उसने बताया कि तकरीबन एक माह पहले उसके व्हाट्सएप नम्बरों पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। आरोपी ने किसान को धमकी देते हुए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।