बीकानेर उप महापौर राजेन्द्र पंवार सडक़ हादसे में घायल, गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का मामला
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती शाम को मंदिर जा रहे बीकानेर उप महापौर सडक़ हादसे में घायल हो गए। हालांकि उनको गंभीर चोटें नहीं आई है। फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे है। गाड़ी चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। कार चालक आशीष पंवार ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात को वह और उसके साथ बीकानेर उप महापौर राजेन्द्र पंवार व रामशरण मिश्रा मंदिर जा रहे थे। जैन स्कूल के पीछे नई सडक़ पर अचानक तेज गति से आई अन्य गाड़ी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरीतरह से चकनाचूर हो गया। कार में बैठें लोगों को चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर गाड़ी चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।