

बीकानेर: जहर चढऩे से युवती की मौत, खेत में कर रही थी स्प्रे
बीकानेर अबतक. 09 फरवरी
बीकानेर। पेस्टीसाइड घातक होने के बावजूद खेतों में फसलों को कीटों से बचाने के लिए धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है। पेस्टीसाइड की वजह से आए दिन मौत की खबर सामने आ रही है। बीकानेर में खेत में स्प्रे कर रही युवती की मौत हो गई। दरअसल, मामला नोखा पुलिस थाना क्षेत्र का है। मृतका के भाई सिंजगुरु गांव निवासी हड़मान ने इस आशय की मर्ग रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन निरमा (18) पुत्री सत्यनारायण खेत में स्प्रे कर रही थी। स्प्रे की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।