मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे है तो सावधान हो जाइए: गर्दन पर वार कर मोबाइल छीन ले गए बाइक सवार
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर में यदि आप मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे है तो सावधान हो जाइए। बीकानेर में मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे एक युवक के गर्दन पर वार कर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर बाइक सवार फरार हो गए। इस आशय की रिपोर्ट दर्जियों का मोहल्ला देशनोक निवासी प्रवीण जाजड़ा ने सदर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह 05 फरवरी को मेजर पूर्णसिंह सर्किल के पास मोबाइल पर अपनी नानी से बात करते हुए जा रहा था। इसी दरम्यान पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसकी गर्दन पर वार कर उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।