बीकानेर: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 09 व 11 वीं की प्रवेश परीक्षा इन स्थानों पर 10 फरवरी को
बीकानेर अबतक. 07 फरवरी जवाहर नवोदय विद्यालय में समानान्तर प्रवेश चयन परीक्षा चयन सत्र 2024-25 के लिए सूचना जारी की गई है। कक्षा 09वीं और 11वीं में प्रवेश को लेकर परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होगी। समानांतर प्रवेश चयन परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र ऑनलाइन मिलने प्रारम्भ हो गए हैं। जिले में इसके लिए तीन परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कक्षा 9वीं के लिए शहीद मेजर पूर्णसिंह फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 384, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सार्दूल में 396 और कक्षा 11वीं के लिए पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, गजनेर में प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 205 रखी गई है।