
रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया लश्कर का आतंकी
न्यूज नेटवर्क नई दिल्ली. 06 फरवरी
पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के आधार पर रेलवे स्टेशन से आतंकी को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन से लश्कर के सक्रिय आतंकी रियाज अहमद को गिरफ्तार किया गया है। जो कि जम्मू के कुपवाड़ा में सक्रिय था तथा हथियार सप्लाई कर रहा था। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आतंकी रियाज अहमद फौजी से रिटायर हो चुका है और वह अब लश्कर के लिए काम कर रहा था। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार रियाज से कड़ी पूछताछ में जुटी है।