शहर में इस होटल में देह व्यापार, 18 युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। होटल में छापा मार कर देह व्यापार में शामिल 18 युवक-युवतियों को पकड़ा है। सभी को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, मामला कोचिंग सिटी कोटा का है। जहां शहर के विवेकानन्द सर्किल स्थित बस स्टैंड के पास एक होटल में कार्रवाई की गई। एकाएक कार्रवाई से हडक़ंप मच गया। नयापुरा पुलिस को होटल में देह व्यापार चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में ग्राहक भी शामिल है। पुलिस पूछताछ में ये कोटा शहर और आस-पास के गांवों और जिलों के रहने वाले सामने आए है। प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव ने बताया कि नयापुरा इलाके के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इसकी सूचना पर कार्रवाई की है। कुछ लोगों को पकड़ा है। ये देह व्यापार कब से चल रहा था। इस बारें में जांच की जा रही है। बता दें कोटा में होटल के अलावा स्पा सेंटरों पर भी देह व्यापार बड़े स्तर पर चल रहा है। बीते दिनों दादाबाड़ी व गुमानपुरा पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापेमारी कार्रवाई करके कई गिरफ्तारियां की थी।