शराब ठेके से गुण्डागर्दी : बीती रात युवक के साथ मारपीट, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। शराब ठेके की वजह से गुण्डागर्दी बढ़ रही है। बीती रात युवक के साथ हुई मारपीट से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने सडक़ मार्ग पर जाम लगाकर अपनी पीड़ा व समस्या को बयां किया।
दरअसल, मामला चौखुंटी ओवरब्रिज से जस्सुसर गेट की और जाने वाली सडक़ पर पेट्रोल पंप के पास का है। जहां पर बीती रात को स्थानीय युवक के साथ मारपीट की गयी। जिससे युवक के सिर पर चोटें आई है। इस सम्बंध में देर रात पुलिस को शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सडक़ को जाम कर दिया।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सडक़ को जाम कर दिया। इस सम्बंध में पीडित युवक के चाचा अजीत सिंह ने बताया कि आए दिन शराब के ठेके के कारण महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अजीत सिंह ने बताया कि देर रात तक इस ठेके द्वारा अवैध रूप से
शराब की बिक्री की जाती है। इसी के चलते बीती रात को शराब ठेके के संचालकों द्वारा उसके भतीजे के साथ मारपीट की गयी। जिससे उसके चोटें आयी है। आक्रोशित लोगों ने शराब के ठेके क ने की की है साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।