बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर अचेत अवस्था में मिला युवक, मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने दी जान
बीकानेर अबतक. 06 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर छह पर मंगलवार को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। इसकी सूचना मिलने के साथ मौके पहुंची जीआरपी पुलिस की निगरानी में उसको अस्पताल में भर्ती करवाया। इस युवक के पास आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के मुताबिक युवक गोविंद पुत्र पृथ्वीराज है। जो कि हाउसिंग बोर्ड श्याम नगर पुरानी आबादी श्रीगंगानगर का रहने वाला है। इसके परिजनों को सूचना दी गई है।
दूसरी ओर देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति ने अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। मृतक के पुत्र महावीर जाट ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके पिता बजरंगलाल (50) लम्बे समय से मानसिक रूप से परेशान थे। जो कि सवेरे घर में बिन बताए कहीं निकल गए। उसके बाद उन्होंने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना देशनोक में रेलवे ट्रेक क्षेत्र की बताई जा रही है।