

बीकानेर: रास्ता रोककर की मारपीट, मोबाइल व नगदी छीन भागे बदमाश
बीकानेर अबतक . 05 फरवरी
बीकानेर। रास्ता रोककर मारपीट करने व मोबाइल तथा नगदी छीन ले जाने का मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट सारडा चौक भार्गव मोहल्ला गंगाशहर निवासी अनिल गहलोत पुत्र हरिराम ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि वह जा रहा था। सारडा चौक वाली गली भार्गव मोहल्ले में बजु ब्राह्मण व तीन-चार अन्य ने उसका रास्ता रोका। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा मोबाइल व नगदी छीन ली। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।