बीकानेर: युवक के साथ मारपीट, चाकू से वार कर घायल कर देने का मामला
बीकानेर अबतक . 05 फरवरी
बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में सामान लेने के लिए पहुंचे युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट की। आरोप है कि बदमाशों ने उस पर चाकू से वार किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जैन स्कूल के पीछे रहने वाले प्रदीप कुमार माली ने बताया कि वह सामान लेने के लिए पुरानी जेल रोड आया था। सामान लेकर वापस वह अपनी बाइक पर जा रहा था। इसी दरम्यान 10-15 जने आए और उसके साथ मारपीट की। बदमाश आपस में बातें कर रहे थे। जिसके मुताबिक एक का नाम मोहम्मद आरिफ बताया जा रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी जांघ पर चाकू से वार किया। जिससे खून बहने लगा। खून देख आरोपी भाग छूटे। मौके पर मौजूद लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया।