जयपुर। Satyaa स्त्री सम्मान 2025′ का पोस्टर लॉन्च समारोह आज First India News Channel कार्यालय में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश कातिल, IAS, चेयरमैन, First India News ने आधिकारिक पोस्टर का अनावरण किया। उनके साथ डॉ. प्रकाश गिरी, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, Satya Foundation Charitable Trust, जो एक प्रसिद्ध Clinical Psychologist हैं, उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रो. तुलसी गिरी गोस्वामी (Behavioural Science & Management विशेषज्ञ), प्रो. विजयलक्ष्मी (SMS Hospital), और श्री नीरंजन चौधरी सहित कोर टीम के प्रमुख सदस्य भी शामिल हुए।
अद्वितीय सम्मान महान नायिकाओं के लिए
जहां अधिकतर पुरस्कार केवल Professional Excellence को मान्यता देते हैं, वहीं’ Satyaa स्त्री सम्मान 2025′ उन महिलाओं के योगदान को भी सम्मानित करता है, जिन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपने सपनों का त्याग किया और भारतीय समाज की सच्ची आधारशिला रखी। यह पुरस्कार कामकाजी महिलाओं के साथ उन माताओं, बहनों, पत्नियों और बेटियों के लिए समर्पित है, जिन्होंने संस्कार, परंपरा और परिवार को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाई है।
आयोजक एवं सहयोगी संस्थाएँ
यह सम्मान Satya Foundation Charitable Trust द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो पिछले चार वर्षों से Mental Health & Well-being के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। इस पहल से SIMHANS (Satya Institute of Mental Health & Neurosciences), Indian Women Scientist Association (IWSA Ajmer), और Indian Society for Training & Development (ISTD) एक Knowledge Partner, Pink Womeniya (NGO) के रूप में जुड़े हैं।
नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
अब 15 अलग-अलग कैटेगरी में नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जो Professional एवं Non-Professional क्षेत्रों को कवर करते हैं। आयोजकों ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे ऐसी प्रेरणादायक महिलाओं को नामांकित करें, जिनके योगदान को अब तक पहचान नहीं मिली है।
सम्मान समारोह: 29 मार्च 2025
अभी नामांकन करें: https://forms.gle/grzq1R1p1prUXVvqf
लॉन्च इवेंट से प्रमुख विचार
डॉ. जगदीश कटिल, IAS, चेयरमैन, First India News ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘समाज के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को सम्मान देना बहुत आवश्यक है। यह सम्मान महिलाओं के योगदान को पहचानने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।