बीकानेर। शहर के नामी कॉलोनाइजन की लॉकेशन डिटेन कर उसे शूट करने आये लॉरेंस गैंग के तीन शूटरों को पुलिस शिववैली में धर दबोचा। बताया जाता है कि लोडेड पिस्टलों के साथ टारगेट तक पहुंच चुके तीनों शूटरों का आउटपुट मिलते ही मौके पर पहुंची गंगाशहर और व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने तीनों को जयपुर-बीकानेर बाईपास की वृन्दावन कॉलोनी में घेर कर दबोच लिया। गिरफ्त में आये शूटरों में पानीपत हरियाणा का कुख्यात बदमाश राहुल जाट पुत्र रामफल,चांखू फलौदी निवासी मोहित राणा पुत्र पूनमचंद और नापासर सिंथल निवासी रोहित उर्फ लाला राणा पुत्र भोमाराम राणा शामिल है। इनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। बताया जाता है कि तीनों शूटर गंगाशहर की शिववैली के एक ठिकाने पर ठहरे हुए थे और सिंथल निवासी रोहित राणा की निशानदेही पर बाइक लेकर टारगेट को शूट करने निकले। इसकी भनक लगते ही गंगाशहर थाना पुलिस की टीम अलर्ट मोड़ में आ गई और व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के सहयोग से तीनो शूटरों की लॉकेशन डिटेन कर घेराबंदी में लेकर दबोच लिया। फिलहाल पुलिस तीनों का अपराधिक रिकॉर्ड पता लगाने में जुटी है। पता चला कि गिरफ्त में आया पानीपत हरियाणा निवासी राहुल जाट पुत्र रामफल हत्या की संगीन वारदात का मुलजिम है,जिसके खिलाफ संगीन वारदातों के मुकदमें दर्ज है। शूटरों को दबोचने वाली पुलिस टीम में एसआई मोनिका,एएसआई ताराचंद मीणा,हैड कांस्टेबल मांगीलाल,कांस्टेबल सीताराम,रघुवीर दान,गौरव और विक्रम सिंह शामिल थे।