बीकानेर। सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में बीदासर के रहने वाले राकेश मुहाल पुत्र किशन ने मनोहर लाल पुत्र रामरतन, रणजीत सैनी निवासी सीकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना श्रीडूंगरगढ़ में 5 सितम्बर 2020 से 6 अप्रैल 2023 के बीच की बताई जा रही है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे नौकरी दिलवाने की बात कहते हुए अपने झांसे में लिया। प्रार्थी ने बताया कि नौकरी की बातों को लेकर वह उनकी बातों में आ गया। जिसके बाद आरोपित ने उसे अलग-अलग तारीखों पर नौकरी के नाम पर पैसे ले लिए। जब नौकरी नहीं लगाई तो आरोपित को शिकायत की लेकिन आरोपित ने ना तो पैसे वापस दिए और ना ही नौकरी को लेकर संतोषजनक जवाब दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने उसे झांसे में लेकर 31 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।