

बीकानेर। रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बीकानेर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (उ. प. रे.)ज्योति कुमार सतीजा एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पीसे के निर्देशन में रक्तदान किया। बीकानेर मण्डल के 17 बल सदस्यों एवं 08 परिजनों सहित कुल 25 व्यक्तियों ने रक्त दान किया ।रक्तदान के दौरान एल.आर. मीना सहायक सुरक्षा आयुक्त/ बीकानेर, उषा निरंकारी निरीक्षक लालगढ़,सुभाष बिश्नोई निरीक्षक बीकानेर, नीलू गोठवाल मण्डल निरीक्षक एवं अनेक सुरक्षा बल के जवान उपस्थित रहे।