

बीकानेर। बीकानेर के सादुल क्लब की ओर से 24 जनवरी से राजस्थान इंटर क्लब चैंपियनशिप शुरू होगी। इसमे टेनिस, बैडमिंटन और बिलियर्ड्स की प्रतियोगिताएं होंगी। सादुल क्लब के सचिव हनुमान सिंह ने बताया कि इस चैंपियनशिप में पूरे राजस्थान से 12 क्लब भाग लेंगे। इनमें जयपुर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, पाली और मेजबान सादुल क्लब बीकानेर की टीमें शामिल हैं। क्लब के अध्यक्ष तेज अरोड़ा ने बताया कि यह चैम्पियनशिप 24 जनवरी से शुरू हो कर 26 जनवरी तक चलेगी। प्रतियोगिता प्रभारी डा. संजय बंसी माथुर ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।इसका उद्घाटन 24 जनवरी को सुबह 7.30 बजे शादुल क्लब प्रांगण में होगा।
बिलियर्ड्स में कुल 7 टीमें शामिल हैं जिनमें डी.सी. क्लब भरतपुर, उम्मेद क्लब जोधपुर, जय कृष्णा क्लब अलवर, जयपुर क्लब जयपुर और डिस्ट्रिक्ट क्लब पाली शामिल हैं। इनके अलावा मेजबान सादुल क्लब बीकानेर ब्ल्यू व सादुल क्लब बीकानेर ग्रीन टीमें भी भाग्य आजमाएंगी। राजस्थान से बिलियर्ड्स के साथ साथ टेनिस और बैडमिंटन की टीमें भी आ रही हैं। सादुल क्लब के राजेश मुंजाल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 26जनवरी को होगा।