
बीकानेर। बिश्नोई समाज के आह्वान पर सर्व समाज द्वारा बीकानेर बंद किया गया है। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा ने बीकानेर का आह्वान किया था, जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। शहर के मुख्य बाजार कोटगेट, दाऊजी रोड, केईएम रोड, स्टेशन रोड़ सहित अन्य सभी बाजार बंद है। वहीं, इस बंद को कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के साथ व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है। जो इस विरोध में पूरी तरह साथ है। दरअसल, जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सोलर कंपनियों द्वारा खेतों में खेजड़ी के पेड़ों को काटा जा रहा है, जिसके विरोध में लगातार धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया। विरोध में आज बीकानेर बंद किया गया है।