बीकानेर। रांकावत क्रिकेट कप के दूसरे दिन आज दो मुकाबले खेले गए। सर्द मौसम के बाद भी खिलाडिय़ों में जोश और उत्साह देखने लायक था। धुंध और ठंडी हवाओं के बीच सुबह पहला मुकाबला यंग बॉयज और पिच पैंथर के बीच शुरू हुआ। जिसमें प्रवीण के ऑलराउंड प्रदर्शन के बावजूद पिच पैंथर ने एकतरफा मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच फाइटर बी और डेजर्ट जैगुआर के मध्य खेला गया। जिसमें डेजर्ट जैगुआर ने शुभम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डेंजर ने मैच जीत लिया। दोनो ही मुकाबलों में खिलाडिय़ों के लिए घोषणाएं होती रहीं। चौकों छक्को और विकेट को लेकर लगातार उदघोषक की घोषणाओं से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान कमेटी से जुड़े पवन स्वामी, पार्षद प्रतीक स्वामी, मुकेश स्वामी, मुकेश स्वामी फूरट विक्रेता, त्रिलोक, महावीर, अरुण और अजय मौजूद रहे।