बीकानेर। देर रात को स्पा पर दबिश की खबर सामने आयी है। यह कार्रवाई शहर के सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में की गयी है। जहां पर पुलिस ने स्पा सेंटर पर दबिश दी। हालांकि पुलिस को यहां किसी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य होता नहीं मिला। लेकिन पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक को शांति भंग के आरोप में बंद किया है। सीओ सिटी श्रवण दास संत से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने दबिश दी। जहां दो लड़कियां बैठी मिली, लेकिन यहां किसी प्रकार का कोई अनैतिक कार्य नहीं हो रहा था। स्पा सेंटर संचालक को शांतिभंग के आरोप में बंद किया है।