
बीकानेर। शहर के गंगाशहर स्थित सेटेलाइट अस्पताल में पिछले काफी दिनों से रात्रि कालीन सेवाएं बंद है। जिसे पुन: शुरू करवाने की मांग को लेकर गंगासागर फाउण्डेशन की ओर से आवाज उठाई है। इसको लेकर फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हेमंत कातेला, एस एस शर्मा, यश वर्धन नायक, तनवीर कायमखानी, नवरत्न सुथार, जावेद शेख, शाहिद खान, मलिक खान, रजब खान, हनुमान शर्मा आदि मौजूद रहे।