बीकानेर। नाकाबंदी के दौरान कार द्वारा नाकाबंदी तोड़ भागने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन थाना क्षेत्र की है। जहां पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान गाडिय़ों की जांच के दौरान एक कार चालक नाकाबंदी तोड़ते हुए महाजन से अरजनसर की तरफ गाड़ी भगा ले गया।  जिसके बाद पुलिस ने करीब चार किलोमीटर पीछा कर गाड़ी को काबू में किया है। इस सम्बंध में महाजन थानाधिकारी कश्यप ङ्क्षसह ने राजस्थान फस्ट को जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक नाकाबंदी तोड़कर भागा था। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया और अरजनसर की तरफ कुछ दूरी पर गाड़ी को काबू में किया गया। इस दौरान गाड़ी मिट्टी धस गयी।