

बीकानेर। शहर के पुरानी चुंगी चौकी क्षेत्र में देर रात एक कारखाने में अचानक आग लग गई। आग और धुएं की लपटें देखकर आसपास के लोगों में हडक़ंप मच गया। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है।