

बीकानेर। नगर निगम की लापरवाही के चलते एक युवक की जान पर बन आई। दरअसल शास्त्री नगर गेट नंबर 1 के पास मुख्य सडक़ पर बने खतरनाक गड्ढे मे एक युवक अपनी बाइक सहित इस गड्ढे में गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया। यह गड्ढा लगभग 30 फुट गहरा और 6 फुट चौड़ा है, जो पिछले छह महीनों से स्थानीय लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।मोहल्ले वासियो ने बताया कि इस समस्या की कई बार शिकायत राजस्थान संपर्क पोर्टल और नगर निगम अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगो का कहना है कि रात के समय यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालक और पैदल यात्री हमेशा दुर्घटना के खतरे में रहते हैं।