बीकानेर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक होटल के स्टाफ क्वार्टर में आग लगने से हड़कंप मच गया। समय रहते दमकल कर्मियों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन क्वार्टर में रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग की मुस्तैदी और पुलिस की मदद से समय रहते स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। घटना की जांच जारी है।