बीकानेर। करमीसर और मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में जमीन की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच सरकारी जमीन पर भी कॉलोनी बनाकर बेचने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ लोगों ने साथ मिलकर सरकारी जमीन पर प्लॉट काटकर बेच दिए। साढ़े छह लाख रुपए इस जमीन के बदले वसूल किए गए। बीछवाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रहा है। इंद्रा शर्मा ने इस संबंध में एफआईआर करवाई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि करमीसर की एक सरकारी जमीन को स्वयं की कृषि भूमि बताकर तीन प्लॉट उसे बेच दिए गए। इन तीनों प्लॉट की कीमत के रूप में छह लाख पचास हजार रुपए वसूले गए। इस जमीन की 14 फरवरी को रजिस्ट्री हुई। अब इसी रजिस्ट्री के आधार पर प्रदीप अग्रवाल निवासी सुभाषपुरा, जाकिर हुसैन निवासी घड़सीसर, पूनम कुमावत निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, दीपक कुमावत निवासी अम्बेडकर कॉलोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मामले में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों का जिक्र किया गया है। नाम चार ही दिए गए हैं। पुलिस जांच में कुछ नाम और सामने आ सकते हैं।