बीकानेर। मानवता का शर्मसार करने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास की है। जहां पर नवजात का शव मिला है। जानकारी के अनुसार क्षत विक्षत हालात में नवजातका शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल गोपालराम ने बताया कि कुता मुंह में शव लेकर इधर उधर घूम रहा था। जब लोगों ने पीछा कर छुड़ाने का प्रयास किया तो कुता पुलिस लाइन की तरफ चला गया। गोपालराम ने बताया कि शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। शव करीब 5-6 महीने का बताया जा रहा है।