Robbery from a person closing a vegetable stall

बीकानेर। घर जाने के लिए टैक्सी में बैठे व्यक्ति के साथ मारपीट करने और पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में अयूब खान पुत्र सेवदी खान निवासी धोबी तलाई ने मघाराम, विकास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 नवम्बर की रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपने सब्जी का ठेला बंद करके घर जाने के लिए आरोपित की टैक्सी में बैठा। आरोपित उसे घर ले जाने के बजाय खानों में ले गए। जहां पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और रूपए, मोबाइल, जरूरी दस्तावेज छीन लिए और भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।