Mayor inaugurated renovation works worth Rs 23 lakh of 3 crematoriums in Ward 24

बीकानेर। नगर निगम बीकानेर द्वारा पिछले बजट में शमशान और कब्रिस्तान में 2-2 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण एवं विकास कार्य करवाने की घोषणा की थी। इस क्रम में वार्ड 24 में पार्षद मुकेश पंवार की अनुशंसा पर रामावत समाज शमशान, पंवार सांखला समाज शमशान तथा वाल्मीकि समाज शमशान भूमि में कुल 23 लाख के निर्माण विकास कार्य किए गए। इन कार्यों में चारदीवारी, तीनशेड, हॉल तथा ब्लॉक लगाने के कार्य शामिल है। आज वार्ड 24 में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने स्थानीय पार्षद मुकेश पंवार के साथ इन तीनों शमशान भूमि में हुए जीर्णोद्धार कार्यों के लोकार्पण किए। इस दौरान विधायक जेठानंद व्यास के प्रतिनिधि के रूप में दुर्गाशंकर व्यास भी मौजूद रहे। रामावत शमशान भूमि पर समाजसेवक केदार नाथ रामावत के नेतृत्व में समाज के सभी वरिष्ठजनों ने महापौर सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। महापौर को सभी समाज के वरिष्ठों ने चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। महापौर ने कहा कि हमें इन 5 वर्षों में यह भरसक कोशिश की हर वार्ड हर वर्ग के लिए काम किया जाए, कुछ कार्यों में हम सफल भी हुए, कुछ कार्य प्रगति पर है जो आने वाले समय में पूरे होंगे। शमशान ऐसे स्थान है जहां अमीर गरीब में कोई भेद नहीं होता, सबसे पवित्र स्थान है। पहली बार हुआ है जब नगर निगम के माध्यम से शमशान में निर्माण विकास कार्य किए गए हैं। हमारी कोशिश थी की ऐसे सभी शमशान जो इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मजबूत नहीं है वहां कम से कम आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सके। पार्षद मुकेश पंवार ने कहा कि मैने अपने वार्ड में 2 चरणों में श्मशानों में कार्य करवाएं है। अभी 2 शमशान भूमियों में जीर्णोद्धार के कार्य निविदा प्रक्रिया में है जिन्हें जल्द ही पूर आकर लिए जाएगा। मैने और इस भाजपा बोर्ड ने पहली दिन से यह कोशिश की हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए । हमने सडक़, नाली, सीवरेज, पानी की लाइन, शमशान सहित सभी क्षेत्रों में कार्य किया। इस दौरान सभी वार्ड वासियों ने अमृत 2.0 में करमीसर एवं श्रीरामसर, राजीवनगर क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज लाइन का कार्य स्वीकृत करने पर महापौर का आभार जताते हुए सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी संजय रामावत, शिव बन, सुभाषगिरी महाराज, तुलसीराम पंवार, ओम जी पंवार, जगदीश सोलंकी, आकाश, रजत, महावीर, कन्हैयालाल लखन, राकेश लोहिया, जमादार नवरत्न, श्याम लोहिया, चंदा बाई किन्नर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।