सरपंच प्रतिनिधि पर जातिसूचक गालियां निकालने व नरेगा में किये कार्य के रुपये नहीं देने का आरोप
बीकानेर। जिले के महाजन में रहने वाले एक युवक ने सरपंच प्रतिनिधि पर जाति सूचक गालियां व नरेगा में किये गये कार्य का भुगतान नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार पुत्र किशनलाल हरिजन निवासी वार्ड नंबर 7 ने थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें बताया कि मेरा पुरा परिवार दहाड़ी मजदूरी करके जीवन व्यापन कर रहा है मेरी पत्नी भागु देवी मनरेगा में जोहड़ के पास खुदाई कार्य में लगी हुई है। लेकिन भुगतान अब तक नहीं आया। इस पर 14 नवम्बर को सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन शेख से मिलकर पैमेट के बारे में पूछा तो आग बबूला हो गया और जाति सूचक गालियां निकालने लगा और बोला कि तुम लोगों को काम नहीं करना है और पैमेट चाहिए और गंदे इशारे करने लगा और भगा दिया और बोला कि जिन्ह लोगों ने हमें पैमेट नहीं दिया है हमने उनका पैमेट कटवा दिया है। तुम लोगों को जा करना है वो कर लेना। पुलिस ने विजय कुमार की रिपोर्ट पर सरपंच प्रतिनिधि अजमल हुसैन शेख पर धारा 352 बीएनएस 3(1) (एस)एससी एसटी एक्ट के प्रकरण दर्ज कर जांच वृत्ताधिकारी लूणकरनरसर नरेन्द्र कुमार पुनिया को दी गई है।