बीकानेर। नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के नेशनल हाईवे 911 पर पतरोड़ा गांव के पास की है। जहां पर घने कोहरे के चलते शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक पिकअप और कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पिकअप पलटी खा गई। पिकअप में सवार 20 लोग और कार में सवार दो लोग हादसे में घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और घायलों को आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में सास बहू की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कार सवार अनूपगढ़ से घडसाना की ओर जा रहे थे। वहीं घड़साना की तरफ से अनूपगढ़ की ओर एक पिकअप मजदूरों को लेकर जा रही थी।