बीकानेर। युवक के साथ मारपीट कर जेब से पैसे छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में तिलकनगर निवासी नरेन्द्र कस्वां ने दिलीप विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 नवम्ब को शाम को करीब 7 बजे के आसपास एमएन हॉस्पीटल क्षेत्र की है। जहां पर परिवादी के साथ आरोपित थाप-मुक्कों से मारपीट की और जेब से 20 हजार रूपए निकालकर ले गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।