बीकानेर। पुलिस कार्रवाई और आमजन की जागरूकता के चलते नशा करने वाले नवयुवक सकते में है। पुलिस भी इसको लेकर अलर्ट मोड़ पर आ गयी। बीते दिनों पूरे जिले में दबिश देकर कार्रवाई की गयी। जिसके बाद आईजी बीकानेर ने भी आमजन को जागरूक करने के लिए आह्वान किया। आगामी दिनों में प्रशासन की और से कॉलेजों और स्कूलों में जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा। वहीं दूसरी और देर शाम को युवाओं की टोली शहर के बगेचियों, शमसान भूमि और संदिग्ध स्थानों पर पहुंची। युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि युवाओं की टोली आज जस्ससुर गेट क्षेत्र के पुष्करणा भव के आसपास, कब्रिस्तान के पास सूनी गलियों, जस्सुसर गेट के बाहर स्थित समाजों के शमसान भूमि में पहुंची।व्यास ने बताया कि जस्सुसर गेट क्षेत्र में पुष्करणा भवन की दीवार के पास कुछ संदिग्ध युवक मिले जो कि नशा कर रहे थे। जिन्हें सख्त हिदायत देते हुए नशे को छोडने के लिए कहा गया और भविष्य में मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। इसी कड़ी में युवाओं की टोली जस्सुसर गेट के बाहर विभिन्न समाजों के शमसान भूमि और सूनसान रहने वाली गलियों में भी पहुंची। हैप्पी व्यास ने इस सम्बंध में बताया कि इन क्षेमें में नशे में प्रयुक्त होने वाला कुछ सामान लेकिन किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध नहीं मिला। वेद व्यास ने बताया कि लगातार आमजन का समर्थन और सहयोग मिल रहा है लेकिन फिर भी बीकानेर की जनता से निवेदन करते है कि नशे के खिलाफ घर-घर से आमजन खड़ा होना चाहिए ताकि बीकानेर को उड़ता बीकानेर बनने से समय रहते रोका जा सकें। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहें।