बीकानेर। बीकानेर के तीन थानों के थानाधिकारी बदल दिए गए है। एसपी कावेन्द्र सागर ने तीन थानों में फेरबदल किया है। जिनमें नापासर, पूगल, छतरगढ़ थाने शामिल है। एसपी ने नापासर में लक्ष्मण गोदारा, पूगल में पवन सिंह, छतरगढ़ में भजनलाल को लगाया है। ये तीनों पुलिस अधिकारी पहले लाइन में थे।