बीकानेर। जयपुर स्टेशन पर रिडवलप के चलते प्लेटफार्म नंबर 2 और तीन पर एयर कॉनकोर्स निर्माण के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन से जाने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस की एक महीने 12 दिनों तक कनकपुरा स्टेशन पर 30 मिनट देरी से पहुंचेगी। सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर एयर कॉनकोर्स के कारण बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20846 बिलासपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 12 जनवरी तक कनकपुरा स्टेशन 30 मिनट देरी से चलेगी।