Major road accident due to car tire burst on the highway, 5 people died

सिरोही। सिरोही में नेशनल हाईवे पर कार का टायर फटने से भीषण सडक़ हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर फोरलेन हाईवे के दूसरी साइड से होते हुए कार नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार फलोदी के खारा गांव निवासी 5 लोगों की मौत हो गई है। सभी को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दर्दनाक हादसे में कार सवार 6 लोगो में से 5 को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। बता दें कि यह हादसा गुजरात से जोधपुर की तरफ जाते वक्त हुआ। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तहसीलदार जगदीश बिश्नोई, डिप्टी मुकेश चौधरी भी मौके पर पहुंचे। सारणेश्वर पुलिया से सारणेश्वर मंदिर के बीच हादसा हुआ।