

बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से हुई एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा बीती देर रात्रि करीब 11.30 बजे नापासर रोड, गाढवाला टोल के पास का है। जहाँ पर युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर संबंधित नापासर थाना पुलिस से संपतराम मीणा, सीताराम, प्रमोद, पहुचे टीम पहुचे। हादसे की सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुँचे और पुलिस की निगरानी में शव को नापासर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।