This time the cold will break the old record in Rajasthan, know when the severe winter will start.

बीकानेर। राजस्थान में मौसम हर दिन नए-नए रंग दिखा रहा है। लगातार मौसम में कोई न कोई छोटा-मोटा बदलाव देखा ही जा रहा है। हाल ही में मरुधरा के मौसम को लेकर नई भविष्यवाणी सामने आई है। इसके अनुसार, आज शुक्रवार 18 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है। आगामी 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। बता दें कि मरुधरा के शेखावाटी क्षेत्र में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है। सबसे ज्यादा तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में गर्मी का माहौल बना है। सुबह-शाम हवाओं में अच्छी खासी ठंडक घुली होने से लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम केंद्र जयपुर की जानकारी के अनुसार, आगामी 2-3 दिन तक मरुधरा में मौसम एकदम साफ रहने वाला है। हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव की परिस्थितियां देखी जा सकती हैं। 19 अक्टूबर तक आसमान एकदम साफ रहेगा। मौसम केंद्र के मुताबिक, राजस्थान की जिन जगहों पर रात के समय तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर है, वहां पारा गिरने के आसार हैं। इसके चलते वहां सर्दी जल्द दस्तक दे सकती है। मरुधरा में मौसम लगातार आंख-मिचौली खेल रहा है। मानसून की विदाई के बाद भले ही कुछ जिलों में रिमझिम फुहारों वाली बारिश ने आमजन को भिगोया लेकिन 16 अक्टूबर से आसमान पूरी तरह से साफ हो चुका है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब आगामी कुछ दिनों तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहने वाला है, वहीं, कुछ जिलों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। बता दें कि मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान के कुछ जिलों में धीरे-धीरे ठंड की दस्तक होने लगी है। कई जिलों में पारा धीरे-धीरे गिरना शुरू हो चुका है। दिन में जहां तापमान सामान्य है तो वहीं, सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, अक्टूबर महीने के आखिरी तक सर्दियां शुरू हो जाएंगी। दिन के समय तापमान जहां 30 डिग्री से ऊपर रहता है, तो वहीं, सूरज अस्त होने के बाद तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके चलते लोग ठंड महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में उत्तर पूर्व और पूर्वी इलाकों में एक्टिव लो प्रेशर एरिया का असर लगभग खत्म हो चुका है। इसी वजह से ज्यादातर जिलों में आसमान साफ हो गया है। इन्हीं कराणों के चलते दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी गिरावट की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा।