बीकानेर। जिले के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह धारणिया पेट्रोल पम्प के पास सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार देशनोक निवासी दिनेश खत्री और उसका दोस्त रमेश हमेशा की तरह बीकानेर के पवनपुरी स्थित जिम में एक्सरसाइज करने के लिए देशनोक से अपनी स्कूटी से रवाना हुए थे, धारणिया पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दिनेश खत्री पुत्र रामानन्द निवासी सदर बाजार देशनोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमेश पाणेचा पुत्र घनश्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।