
बीकानेर। गूगल ने एंड्राइड 15 लॉन्च कर दिया है। इंड्राइड 15 के साथ गूगल ने कई नए एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स अपने यूजर्स के लिए पेश किए हैं। इन्हीं में से एक है थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर। ये एक एडवांस सिक्योरिटी फीचर होने वाला है। फोन चोरी हो जाने की स्थिति में ये फोन खुद से लॉक करने की क्षमता रखता है साथ ही ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक नाम के भी दो अन्य सिक्योरिटी फीचर्स रोल आउट किए गए है। आइए, इस फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।
जानें कैसे काम करता है ये फीचर
इंड्राइड 15 के साथ आने वाले थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर की बात करें तो इसके नाम से ही पता चलता है कि फोन चोरी होने के बाद ये कैसे काम करता है। ये फीचर फोन चोरी होने के बाद उसे पूरी तरह लॉक कर देगा, जिससे चोर फोन में मौजूद डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। गूगल ने इस फीचर के बारे में डिटेल में जानकारी दी है अगर कोई आपका फोन चोरी कर भागेगा तो यह फीचर उस मूमेंट को सेंस करते हुए अपने आप ही आपके फोन को लॉक कर देगा। ऐसे में कोई भी आपके फोन को एक्सेस नहीं कर पाएगा और फोन पूरी तरह लॉक हो जाएगा। कंपनी ने कहा है कि यह फीचर जल्द ही सभी डिवाइस में उपलब्ध होगा।
ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक
इसके साथ ही कंपनी ने ऑफलाइन डिवाइस लॉक और रिमोट लॉक नाम के दो अन्य फीचर्स भी रिलीज किए हैं। ऑफलाइन डिवाइवस लॉक में अगर आपका फोन लंबे समय तक ऑफलाइन रहता है तो ये फीचर आपके डिवाइस को लॉक कर देता है। वहीं, रिमोट लॉक में आप फोन चोरी हो जाने की स्थिति में किसी दूसरे फोन से उस फोन को लॉक कर सकते हैं।