बीकानेर। जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी का कहना है कि खान विभाग द्वारा जारी ई-रवन्ना के आधार पर सभी वाहन मालिकों को एक महीने पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन अधिकतर वाहन मालिकों ने इस संबंध में ध्यान नहीं दिया। ऐसे में सभी 500 ट्रक और डंपर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहनों की आरसी को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि वाहन मालिक 31 दिसंबर तक प्रभारी एमनेस्टी स्कीम के तहत जुर्माना राशि जमा करवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें वास्तविक जुर्माना राशि जमा करवानी होगी। ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग ने 500 ट्रकों और डंपर के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) निलंबित करने की कार्रवाई की है। इसमें अधिकतर वाहन बीकानेर के हैं। जब तक संबंधित ट्रक मालिक परिवहन विभाग में जुर्माना अदा नहीं करेगा, तब तक वाहनों का संचालन नहीं किया जा सकेगा।