बीकानेर। बीकानेर में लंबे समय बाद आई तूफानी बारिश ने एकबारगी मौसम तो खुशनुमा कर दिया किंतु जिले के ग्रामीण इलाकों में आई तूफानी बारिश ने किसानों की फासले बर्बाद कर दी। बीकानेर जिले के जसरासर किसान अर्जुन राम खाती का कहना है कि कल आई तेज बारिश के दौरान ओले गिरे जिससे सभी फैसले नष्ट हो गई है।