बीकानेर। शहर में झपट्टा मार सक्रिय है। दिनदहाड़े महिलाओं के हाथ से सामान छीन ले जाने की खबर सामने आयी है। दो अलग-अलग क्ष्ेात्रों से ये खबरें सामने आयी है। दोनो की जगहों पर राहगीरों की आवाजाही दिनभर रहती है लेकिन फिर भी झपट्टा मारकर सामान छीन ले गए। इस सम्बंध में मुक्ताप्रसाद और सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
मुक्ताप्रसाद- इस सम्बंध में रामपुरा बस्ती की रहने वाली मृदुला मिश्रा पत्नी भवानी शंकर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 अक्टूबर की दोपहर को रेलवे हॉस्पीटल रोंड़ भैरूजी मंदिर के घुमाव के पास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि दो लड़के मुंह पर कपड़ा बांधे हुए बिना नम्बर की बाइक पर आए। प्रार्थिया ने बताया कि वह टैक्सी में थी। इसी दौरान दोनो युवकों ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर पर्स छीनकर ले गए। जिसमें मोबाइल,रूपए,एटीएम व कागजात थे।
सदर- वहीं जूनागढ़ के सामने गुमटी के पास महिला के साथ भी छीना झपटी हुई है। इस सम्बंध में रानी बाजार क्षेत्र में रहने वाली प्रीति पारीक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 सितम्बर की सुबह की है। प्रार्थिया ने बताया कि तीन लड़के बाइक लेकर आए और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपित उसके पास से बैग छीनकर भाग गए। पुलिस ने दोनो की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।