

बीकानेर। नवरात्र स्थापना के अवसर पर लालगढ़ के रामपुरा बस्ती से रवाना होकर जयपुर रोड पर वैष्णो धाम मंदिर तक शांति धर्म यात्रा निकली। रास्ते में कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के संयोजक और पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा ने बताया कि समाज के सभी वर्गों में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे , इसीलिए पिछले 16 वर्षों से यह यात्रा निकाली जा रही है। लालगढ़ स्टेशन के सामने 3 अक्टूबर को सभी धर्मावलम्बीयों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर इस यात्रा को रवाना हुई। यात्रा में पुरुष महिलाएं और युवा पैदल शामिल हुए। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए वाहन की व्यवस्था की गई। रास्ते में पीने का ठंडा पानी और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई। यात्रा की शुरुआत में विधायक सिद्धि कुमारी, पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, पार्षद सुभाष स्वामी, पंजाबी महासभा के एल के चावला व अन्य मौजिज लोग मौजूद रहे।